दुबई से देवभूमि के लिए डील डन, सीएम धामी ने 15475 करोड़ के करार पर किए हस्ताक्षर
1 min read
वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत बुधवार को आबूधाबी में हुए रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में 3550 करोड़ के करार पर हस्ताक्षर किए गए। इस प्रकार संयुक्त अरब अमीरात में दो दिन में दो रोड शो में कुल 15475 करोड़ के करार हुए। बीते रोज दुबई रोड शो में 11925 करोड़ के करार हस्ताक्षरित किए गए थे। इस तरह प्रदेश सरकार ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अभी तक कुल 54575 करोड़ के करार कर लिए हैं।
दिसंबर में होगा वैश्विक निवेशक सम्मेलन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों प्रदेश में दिसंबर में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन आबूधाबी में रोड शो आयोजित किया गया। इस रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने औद्योगिक घरानों को उत्तराखंड में सात व आठ दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।
रोड शो में रीयल एस्टेट, सेवा क्षेत्र व फार्मा क्षेत्र के निवेशकों के साथ करार किए गए। इनमें लूलू ग्रुप के साथ 1000 करोड़, हायपर मार्केट के साथ 750 करोड़, एसीटी फैसिलिटिज के साथ 1500 करोड़ एवं रिजेंट ग्लोबल के साथ 300 करोड़ के करार किए गए।