September 10, 2024

घराट

खबर पहाड़ से-

सीएम धामी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले उठाया अहम कदम, सचिवालय में अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए होगा विशेष सेल

1 min read

प्रदेश में पूंजी निवेश को आमंत्रित करने के लिए जोर लगा रही सरकार को अप्रवासी उत्तराखंडियों से बड़ी उम्मीदें हैं। दिसंबर में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले ही मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए छह सदस्यीय विशेष सेल का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बीते माह 25 सितंबर को लंदन में रोड शो से पहले अप्रवासी सम्मेलन में अप्रवासियों के लिए सेल गठित करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुरूप शासन ने एक माह से कम समय में विशेष सेल के गठन का आदेश जारी कर दिया।

समिति के समन्वयक बनाए गए सूचना प्रौद्योगिकी सचिव
इसमें बतौर सदस्य अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना अभिनव कुमार, नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, औद्योगिक विकास सचिव विनय शंकर पांडेय व सेवानिवृत्त उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल सम्मिलित हैं। सूचना प्रौद्योगिकी सचिव शैलेश बगोली समिति के समन्वयक बनाए गए हैं।

प्रदेश के विकास के लिए अप्रवासियों से लिया जाए सुझाव
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि इस सेल का मुख्य उद्देश्य विदेश या राज्य से बाहर निवास कर रहे अप्रवासी उत्तराखंडियों से समन्वय स्थापित करते हुए उनकी सहायता करना है। इसके साथ ही प्रदेश के विकास में भी उनसे सुझाव एवं सहयोग लिया जाएगा।

Spread the love