भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के सास ससुर ने चार दुकान पर घर के खाने का स्वाद लिया।
1 min read
मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी के छावनी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां पर आकर जहां प्रकृति का आंनद लेते हैं वहीं यहां पर अल्पाहार का आनंद भी लेते हैं। इसी कड़ी में चार दुकान पार्किंग स्थित एक छोटा ढाबा है जहां पर अपने हुनर में माहिर ढाबा संचालक लंबे समय से पर्यटकों को अपनी सेवा देते हैं।
लेकिन आज का दिन ढाबे वाले के लिए बहुत खास रहा जब भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के परिजन जिसमें उनके सास ससुर व बुआ व अन्य परिजन घर के खाने का स्वाद लेने की तलाश में चार दुकान स्थित पार्किंग में आये व इस ढाबेे में घर में बने खाने का स्वाद लिया। जबकि यह ढाबा यहां घूमने आने वाले पर्यटकों के चालको व अन्य सहयोगियों के खाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस ढाबे में आकर कड़ी चावल व राजमा चावल का आंनद लिया। इस ढाबे में पर्यटकों को सेवा देने वाली दीपा ने बताया कि जब भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के परिजन यहां आये तो उन्हें सेवा देने का अवसर मिला जिससे वह बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि उन्होंने उनके साथ खूब बातें की। वहीं उन्होंने खाना बनाने वालों की भी सराहना की। मालूम हो कि क्रिकेट के भगवान व भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का मसूरी से बेहद लगाव रहा है तथा वह पूर्व के कई बार मसूरी आते रहे हैं व चार दुकान उनकी खास पसंदीदा जगह है जहां वह अपनी पत्नी, बेटे व बेटी के साथ मैगी व अन्य व्यंजन खाते रहे हैं। लेकिन लंबे समय से वह नहीं आये लेकिन इस बार जब उनके सास ससुर आये तो उन्होंने बडे रेस्टोरेंट में न जाकर घर के खाने का स्वाद लेना चाहा व उन्हें चार दुकान के ढाबे का खाना पसंद आया। उन्होंने खाना सर्व करने वाली दीपा की भी जमकर सराहना की।