बार्लोंगंज स्पोर्टस क्लब ने भगवती जागरण किया।
1 min read
मसूरी। बार्लाेगंज स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में बार्लोगंज में 40वें मां भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों एवं क्षेत्र की महिलाओं द्वारा बार्लाेगंज मंदिर से जागरण स्थल तक जोत-कलश यात्रा निकालकर मां भगवती के जयकारे का उद्घोष कर जोत प्रचंड की गई।
रात्रि को आरती करने के पश्चात पूरी रात्रि सभी सदस्यों द्वारा एवं पूरे क्षेत्र की श्रद्धालु जनता द्वारा श्रद्धा एवं मां के जयकारे के साथ जागरण किया गया। जागरण पार्टी के समीर दीप एंड पार्टी देहरादून द्वारा महामाई के गीतों का गुणगान किया गया। इस अवसर पर लेडी सिंगर वर्षा रागिनी यमुनानगर द्वारा भी माता रानी की मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। रात्रि में जागरण टीम द्वारा मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई। प्रातः सभी भक्तजनों को हलवा व चने एवं सूखे मेवे के प्रसाद का भी वितरण किया गया। इसके पश्चात विधि विधान से हवन कर तथा जोत को अविरल धारा में प्रवाहित कर जागरण का समापन किया गया। इस मौके पर बालोंगंज स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि मां भगवती के जागरण में सभी सदस्यों द्वारा अपनी स्वेच्छा से मां भगवती के जागरण हेतु योगदान किया जाता है व उनके सहयोग से लगातार 40 वर्षों से इस परंपरा को निभाया जा रहा है। जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर अध्यक्ष ओमप्रकाश थपलियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर शाही, महासचिव त्रेपन सिंह रावत, सह सचिव यशपाल रावत, कोषाध्यक्ष रजनीश कंडारी, खेल सचिव निखिल गोयल, प्रचार सचिव संदीप, नाट्य सचिव दिनेश खंतवाल, संयोजक राज क्षेत्री, लेखा निरीक्षक जगदीश प्रकाश, मीडिया प्रभारी जितेंद्र रावत, संरक्षक सुरेंद्र लाल, सलाहकार बलवंत रावत, वेद प्रकाश थपलियाल, सुरेश कुमार, मनीष, अतुल कुमार, हनी ख्ंातवाल, हरि सिंह भंडारी, रमेश लाल आदि मौजूद रहे।