मनरेगा में कार्यरत वेयर फुट टेक्नीशियन की सभी समस्याओं के निराकरण शीघ्र किया जाए – ग्राम्य विकास मंत्री जोशी
1 min read
देहरादून : न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में मनरेगा में कार्यरत वेयर फुट टेक्नीशियन के संबंध में बैठक हुई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मनरेगा में कार्यरत वेयर फुट टेक्नीशियन की समस्याओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा में कार्यरत वेयर फुट टेक्नीशियन की सभी समस्याओं के निराकरण शीघ्र किया जाए। मंत्री जोशी ने कहा कि मनरेगा योजना में वेयर फुट टेक्नीशियन महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस अवसर पर सचिव ग्राम्य विकास बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अपर सचिव आनंद स्वरूप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।