March 26, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

कृषि मंत्री जोशी मैक्सिको के लिए रवाना, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लेंगे भाग; जर्मनी का भी करेंगे दौरा

1 min read

उत्तराखंड के कृषि मंत्री एवं राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष गणेश जोशी रविवार को मैक्सिको के लिए रवाना हो गए। वह मैक्सिको के कानकुन शहर में विश्व संघ थोक बाजार के तत्वावधान में 25 अक्टूबर से होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। कृषि मंत्री जोशी के साथ राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद के प्रबंध निदेशक डॉ जगवीर सिंह यादव और क्षेत्रीय निदेशक व कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून के सचिव विजय थपलियाल भी गए हैं। 28 अक्टूबर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 112 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

सम्मेलन में कृषि विपणन को बढ़ावा और इस राह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पन्न चुनौतियों के समाधान को कदम उठाने पर मंथन होगा। बताया गया कि इस सम्मेलन के संपन्न होने के दो दिन बाद जर्मनी में भी कृषि विपणन और चुनौतियों को लेकर एक और सम्मेलन होगा। कृषि मंत्री जोशी इसमें भी भागीदारी करेंगे।

Spread the love