January 24, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

एबीवीपी एवं छात्र संघ ने एमपीजी कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया।

1 min read

मसूरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्रसंघ ने एमपीजी कालेज मे शिक्षक दिवस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ मनाया। इस मौके पर केक काटा गया व शिक्षकों को अल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार चौहान, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम पिंटू, पूर्व प्राचार्य सुनील पंवार, उप प्राचार्य रमेश पाल चौहान, डां वीपी जोशी, डा. प्रमोद भारतीय, लिपिक कांबोज, डा. गंगा शरण, अमिताभ भट्ट, डॉ इमरान खान, शिप्रा शाह, बिनीता, अनुराधा गुसाईं, नीलम कोठारी, नीलम गोयल, अनिल सिंह अन्नू, विनोद कंडारी, शुभम शर्मा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, विवि प्रतिनिधि मोहन शाही, छात्रसंघ सहसचिव शीला, कोषाध्यक्ष अंजलि, अक्षत रावत, सौरभ नौटियाल, संजय कोहली, कल्पना, मांसी रावत, हिमांशी मराठा, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love