December 22, 2025

घराट

खबर पहाड़ से-

देहरादून में कोविड मेडिसिन किट वितरण को निकलते SDRF उत्तराखंड पुलिस के कोरोना वारियर्स।

1 min read

देहरादून : प्रतिदिन ही निकल पड़ते है SDRF जांबाज तेज धूप में  चेहरे पर बिना किसी सिकन के मानव धर्म निभाने को, ये SDRF जांबाज मोटरसाइकिलों में घर घर जाकर कोविड पेशेंट को मेडिसिन पहुँचाते है और उदारहण बन रहे है त्याग सेवा और समर्पण के , वर्तमान समय तक देहरादून शहर में ही 2000 से अधिक किट वितरण इन जंवाजो के द्वारा किया गया है  सुविधा एवमं अभियान को गति देने के लिए SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा दो वाट्सअप नम्बर भी जारी किए गए हैं ये नम्बर मुख्यतः देहरादून नगर निगम क्षेत्र के लिए जारी किए गए है जिन नम्बर्स पर कोविड पॉजिटिव व्यक्ति नाम एड्रेस भेज कर मेडिसिन मंगा सकता हैं।

अन्य जनपदों में हेल्थ डिपार्टमेंट से पॉजिटिव आये व्यक्तियों की सूची के अनुसार मेडिसिन किट वितरण किया जाता है। मुख्यतः इस अभियान में SDRF को मैदानी जनपदों की जिम्मेदारी सौपीं गयी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *