PM मोदी ने मन की बात में किया जोशीमठ की कल्पना के हौसलों का जिक्र।
1 min read
विनय उनियाल
जोशीमठ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “कल्पना ने हाल ही में कर्नाटक में 10वीं की परीक्षा पास की है, लेकिन उनकी सफलता की सबसे खास बात यह है कि कल्पना कुछ समय पहले तक कन्नड़ भाषा नहीं जानती थीं. उन्होंने तीन महीने में न केवल कन्नड़ भाषा सीखी, बल्कि 92 नंबर भी हासिल किए. यह जानकर आश्चर्य होगा, लेकिन यह सच है. उनके बारे में और भी कई बातें हैं जो आपको हैरान और प्रेरित करेंगी. कल्पना मूल रूप से उत्तराखंड के जोशीमठ की रहने वाली हैं. वे पहले टीबी से पीड़ित रहीं और तीसरी कक्षा में उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई. लेकिन कहते हैं न, ‘जहां चाह-वहां राह’. कल्पना बाद में मैसूर की रहने वाली प्रोफेसर तारामूर्ति के संपर्क में आईं, जिन्होंने उनकी मदद की.” कल्पना उर्गम के देवग्राम के रवीन्द्र सिंह नेगी की पुत्री है।
