मसूरी – बार्लोगंज ने आर गोल्ड को पहले मैच में 2-0 से हराया।
1 min read
मसूरी : सर्वे के मैदान में आर स्पोर्टस क्लब के तत्वाधान में आयोजित अरविंद रावत स्मृति सिंक्स ए साइड गोल्डन कप फुटबाल प्रतियोगिता में दूसरे दिन 18 मैच खेले गये।
पहले मैच में बार्लोगंज स्पोर्टस क्लब ने ट्राई ब्रेकर में आर गोल्ड को 2-0, सेंट क्लेयर्स ने आर क्लब को 2-0,क्यारकुली ने खेतवाला को 2-0, एमपीएफसी ने एमयूएफसी को 2-0, ईएससी ने शिवा स्पोर्टस क्लब को 2-0,मांउंट एफसी ने लक्ष्मणपुरी को 1-0 से शिवा दून ने भानियावाला को 2-0, मानव भारती ने मसूरी गर्ल्स एंड ब्वाइज को पेनाल्टीशूट आउट में 6-5, युवा स्पोर्टस क्लब ने मांउंट एफसी को 2-1, पराजित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका परविंद रावत, नीरज सिंह, सौरभ सोनकर, छवांग टासी कालू, आनंद सिंह बिष्ट, ने निभाई।
इस मौके पर ललित वर्मा, बीएस नेगी, प्रवेश पंवार, प्रशांत रात, मनोज अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।