December 10, 2023

घराट

खबर पहाड़ से-

कैबिनेट मंत्री जोशी ने मसूरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।

1 min read

देहरादून : शनिवार को देहरादून स्थित कैम्प कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में जलसंस्थान के कार्यालय स्थापना को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री ने कहा कि जलसंस्थान आमजन से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विभाग है और इसके कार्यालय को इस हिसाब से बनाया जाए कि आमजन को कोई दुविधा न हो। मंत्री ने इस बावत तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से किक्रेंग पार्किंग सहित आपदा राहत की जानकारी भी ली।
जलसंस्थान के अधीक्षण अभियंता ने इस विषय पर बताया कि कैमलबेक रोड़ स्थित जलसंस्थान के गेस्ट हाउस में अस्थाई तौर पर कार्यालय चलाया जाऐगा। उन्होंने यह भी बताया कि अगले एक वर्ष के भीतर जलसंस्थान को आवंटित भूमि पर कार्यालय भवन का निर्माण करवा लिया जाऐगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार, अधीक्षण अभियंता नमित रमोला, ईई लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाठी, ईई एनएच प्रवीन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, ईओ मसूरी राजेश नैथानी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love