एमएस कप सिक्स ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब क्यारकुली ने जीता।
1 min readमसूरी : मसूरी छात्र संगठन के तत्वाधान में आयोजित सिक्स ए साइड एमएस कप फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब क्यारकुली क्लब ने एमएस ग्रुप को पेनाल्टी में 1-0 से हराकर जीत लिया।
सर्वे के मैदान में खेले गये एमएस कप सिक्स ए साईड फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा। फाइनल मुकाबले में पहुची क्यारकुली क्लब व एमएस ग्रुप ने बहुत ही सुंदर खेल का प्रदर्शन किया व कांटे का मुकाबला रहा। दोनों की टीमों ने एक दूसरे पर गोल करने के प्रयास किए लेकिन बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। बाद में पेनाल्टी स्ट्रोक से निर्णय लिया गया जिसमें क्यारकुली क्लब ने एमएस गु्रप को 1-0 से हरा कर खिताब अपने नाम कर दिया। प्रतियोगिता समापन पर विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गये जिसमें विजेता टीम क्यारकुली को विजेता ट्राफी के साथ ही 25 हजार का नकद पुरस्कार व उप विजेता टीम एमएस ग्रुप को ट्राफी व 15 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत व विशिष्ठ अतिथि पालिका सभासद व भाजपा महिला मोर्चा मसूरी मंडल अध्यक्ष गीता कुमाई ने पुरस्कार वितरित किए।
इस मौके पर पालिका सभासद जसोदा शर्मा, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, बीएस नेगी, संयोजक अधिवक्ता संजीव पंवार, राहुल रांगड़ कपिल भंडारी, दीप सजवाण, रजीत रावत, प्रवेश राणा, रोहित कैंतुरा आदि मौजूद रहे।